काशवी गौतम जीवन परिचय। Kashvee gautam biography in hindi

Kashvee gautam biography in hindi:-काशवी गौतम पहली बार सुर्खियों में 2020 में आई थी, जब अंडर-19 मैच में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 में से 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड दर्ज कर दिया था। काशवी गौतम को वूमेंस प्रीमियर लीग(WPL) में गुजरात जॉइंट्स ने दो करोड़ में खरीद लिया है, इसी के साथ वह सबसे महंगी बिकने वाली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई है। आगे इस पोस्ट के माध्यम से काशवी गौतम के जीवनी और क्रिकेट करियर के बारे में जानेंगे

काशवी गौतम प्रोफाइल।

पूरा नामकाशवी सुदेश गौतम
पिता का नाम(father name)सुदेश शर्मा
माता का नाम(mother name)…Update soon
भाई। बहन …Update soon
जन्म18 अप्रैल 2003
उम्र(age)20 साल
हाइट5 फीट 5 इंच
जन्म स्थान(होम टाउन)चंडीगढ़, पंजाब
स्कूल …update soon
कॉलेज…update soon
पतिUnmarried
बॉयफ्रेंड Not known
धर्म (Religion)हिंदू
जाति -Casteखत्री
पेशा (Profession)क्रिकेटर
नेटवर्थ (networth)2 से 3 crore के बीच
पसंदीदा बॉलरभुवनेश्वर कुमार
पसंदीदा बैट्समैन लोकेश राहुल
पसंदीदा महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी

काश्वी गौतम क्रिकेट प्रोफाइल

रोलऑलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ बल्लेबाजी
बोलिंग स्टाइलदाएं हाँथ की तेज गेंदबाज
टीमचंडीगढ़(राज्य से), गुजरात जायंटस (WPL), इंडिया A (India से)

काशवी गौतम का आरंभिक जीवन

Kashvee Gautam mother

काशवी गौतम का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। काशवी को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक था। काशवी के पिताजी भी क्रिकेट के बड़े शौकीन थे। यह बचपन में लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। इसके खेल को देखकर लोग बड़े प्रभावित रहते थे। एक दिन किसी दोस्त ने कहा तुम बहुत अच्छा खेलती हो क्रिकेट कोचिंग ज्वाइन कर लो, उसके बाद काशवी के परिवार ने उनको कोचिंग ज्वाइन करवाया उसके बाद यह क्रिकेट में और बेहतर होती चली गईं।

क्रिकेट करियर

काशवी गौतम सुर्खियों में तब आई जब साल 2020 में चंडीगढ़ की ओर से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए वनडे अंडर-19 के मैच में 10 में से 10 विकेट अपने नाम कर लिए थे। साथ ही उस मैच में काशवी ने हैट्रिक भी लिया था। काशवी ने 4.5 ओवर में मात्र 12 रन देकर सभी 10 विकेट ले लिए थे।उस मैच में बॉलिंग के साथ काशवी ने बेटिंग में भी कमाल कर दिखाया था। उन्होंने उस मैच में 49 रन की पारी भी खेली थी। इस मैच में काशवी की टीम चंडीगढ़, ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाए थे। फिलहाल अभी इंडिया A, राज्य में चंडीगढ़ और WPL (वूमेंस प्रीमियर लीग) में गुजरात जायंटस की ओर से खेलेंगी। गुजरात जायंट्स ने काशवी को WPL ऑक्शन में दो करोड़ में खरीद लिया है और काशवी WPL में सबसे महंगी बिकने वाली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं।

काशवी गौतम से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल

काशवी गौतम कहां की रहने वाली है?

काशवी गौतम चंडीगढ़ की रहने वाली है।

काशवी गौतम वूमेंस प्रीमियर लीग में किस टीम से खेलती है?

काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने हाल ही में दो करोड़ में खरीदा है

काशी गौतम की जाति क्या है। What is the caste of kashvee gautam?

काशवी गौतम खत्री जाती की हैं।

Related keywords of Kashvi Gautam

Kashvi gautam, kasvi, kaashvi, Kasvi gautam jivani, kasavi goutam biography, kashvee gautam biography,kashvee gautam wikipedia

Leave a Comment