Cricketer Himanshu Sharma biography: हिमांशु शर्मा परिवार, होमटाउन, नेट वर्थ, हाइट, गर्लफ्रेंड और जीवन परिचय

Himanshu Sharma biography in Hindi: हिमांशु शर्मा एक भारतीय युवा क्रिकेटर है। वह दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल खेलने वाले हैं। तो चलिए इस प्रतिभाशाली गेंदबाज के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हिमांशु शर्मा प्रोफाइल। Himanshu Sharma bio/profile

नामहिमांशु शर्मा
जन्म 6 जून 1998
जन्म स्थानसीकर, राजस्थान
होमटाउनसीकर, राजस्थान
उम्र25 वर्ष
हाइट5 फीट, 8 इंच
वजन75 Kg
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्म हिंदू
पेशाक्रिकेटर
रोल गेंदबाजी, ऑलराउंडर
बल्लेबाजी दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजीदाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज
डोमेस्टिक टीम जोधपुर सनराइजेज
मुख्य टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल डेब्यू 2023
वर्तमान IPL टीमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2024)
IPL प्राइस 20 लाख (2024)
वनडे डेब्यूअभी तक नही
T20 डेब्यू अभी तक नही
टेस्ट डेब्यूअभी तक नहीं
नेटवर्थ50 लाख के करीब
पसंदीदा क्रिकेटर/आइडलमहेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली
परिवार
पिताNot known
माताNot known
भाईNot known
बहनNot known
गर्लफ्रेंड Not known
एजूकेशन/ क्वालिफिकेशन ग्रैजुएट
स्कूलNot known
कॉलेज Not known
हिमांशु शर्मा इंस्टाग्राम Id क्लिक करें 👈

हिमांशु शर्मा आरंभिक जीवन

हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को राजस्थान के सीकर जिले के दांतरागढ़ के रूपगढ़ में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अपने शहर दांतरागढ़ से पूरी की हैं।

हिमांशु शर्मा ने क्रिकेट खेलना अपने स्कूल के दिनों से ही शुरू कर दिए थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे। उनके घर में पैसों की आर्थिक तंगी के कारण क्रिकेट मे पूरी तरह ध्यान देना काफी मुश्किल था, इसलिए वह अपनी पढ़ाई के साथ क्रिकेट भी खेला करते थे। शुरुआत में तो वह बैट्समैन बनना चाहते थे पर पैसों की कमी के कारण वह कीट नहीं खरीद पाए जिसके वजह से बोलिंग करने में ध्यान देने लगे। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में पढ़ाई के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भाग लेते थे और वह अपने कॉलेज के गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं।

वह अपने क्रिकेट करियर को बनाए रखने के लिए जयपुर चले गए। वहां उन्होंने जयपुरिया एकेडमी को ज्वाइन किया जहां पर उन्हें कोच रोहित झालानी मिलते हैं जो उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण देते हैं। शुरुआत में उनके पिता क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट नहीं करते थे, पर उनकी मां उन्हें सपोर्ट करती थी फिर धीरे-धीरे कुछ सालो के बाद उनके पिता को भी लगने लगा की यह कुछ करेगा और उनके पिता ने भी बाद में सपोर्ट करना चालू कर दिया।

हिमांशु शर्मा ने न ही जिला स्तर पर खेला है और ना ही स्टेट स्तर पर, लेकिन उनका चयन सीधे ही आईपीएल में हुआ। इन्हें 2023 में आईपीएल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख में खरीद लिया। उनको शुरू से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेलना उनका सपना था, जब उनका चयन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हो गया तब उनको लगा कि उनका सपना सच हो गया।

हिमांशु शर्मा आईपीएल

हिमांशु शर्मा आईपीएल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से खेलते हैं। वह 2024 में आईपीएल खेलते हुए दिखेंगे जिसमें उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लख रुपए में खरीदा है।

हिमांशु शर्मा परिवार

हिमांशु शर्मा के पिताजी एक डॉक्टर हैं और उनकी माता ग्रहणी है। हिमांशु शर्मा की पर्सनल लाइफ को देखा जाए तो वह अभी अविवाहित है और सिंगल है।

हिमांशु शर्मा नेट वर्थ

हिमांशु शर्मा की नेट वर्थ की बात करें तो वह 2023 में 20 लख रुपए में खरीदे गए थे और 2024 में भी 20 लख रुपए में आईपीएल बेस प्राइस पर खरीदे गए हैं। यह सब को देखते हुए उनकी नेट वर्थ 50 लाख के करीब है।

हिमांशु शर्मा से जुड़े पूछे गए सवाल👇

हिमांशु शर्मा का जन्म कब हुआ था?

हिमांशु शर्मा का जन्म 6 जून 1998 को हुआ था।

हिमांशु शर्मा कहां के रहने वाले हैं?

हिमांशु शर्मा राजस्थान के सीकर जिले के दांतरागढ़ के रूपगढ़ के रहने वाले हैं।

हिमांशु शर्मा के पिता क्या करते हैं?

हिमांशु शर्मा के पिता एक शिक्षक है।

हिमांशु शर्मा किस टीम की ओर से आईपीएल खेलते हैं?

हिमांशु शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल खेलते हैं।

हिमांशु शर्मा आईपीएल प्राइस कितनी है?

हिमांशु शर्मा की आईपीएल प्राइस 20 लाख है।

इन्हें भी पढ़े👇

Leave a Comment