Cricketer Prashant Solanki biography: प्रशांत सोलंकी जन्म, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, क्रिकेट करियर, परिवार, गर्लफ्रेंड और जीवन परिचय

Prashant Solanki biography in Hindi- प्रशांत सोलंकी एक युवा भारतीय क्रिकेटर है, वह दाहिने हाथ के गेंदबाज हैं। उन्होंने बहुत से क्रिकेट टीमों में एक बेहतरीन गेंदबाज का रोल निभाया है। वह स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेल चुके हैं साथ ही आईपीएल भी खेल चुके है, हालांकि उनका चयन अभी तक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं हुआ है। तो चलिए प्रशांत सोलंकी के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानते है।

प्रशांत सोलंकी प्रोफाइल (Prashant Solanki profile)

पूरा नामप्रशांत सोलंकी
उपनामपरश्या
जन्म22 फरवरी 2000
उम्र 24 वर्ष
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
होमटाउन जोधपुर, राजस्थान
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
जातिराजपूत
हाइट 5 फीट 7 इंच
वजन67 किलो ग्राम
पेशाक्रिकेटर
भूमिकागेंदबाज
गेंदबाजीदाएं हाथ के लेग स्पिनर
बल्लेबाजीदाएं हाथ के बल्लेबाज
मुख्य टीममुंबई, चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल डेब्यू 15 मई 2022
वर्तमान IPL टीमचेन्नई सुपर किंग्स
IPL price1.2 करोड़
नेटवर्थ3 करोड़
पसंदीदा क्रिकेटरविराट कोहली
परिवार
पिताहितेश सोलंकी
माताUpdate soon…
भाई बहनUpdate soon…
एजुकेशन/ क्वालीफिकेशनग्रैजुएट
स्कूलnot known
कॉलेज गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज
Prashant Solanki Intagram IdClick here👈

प्रशांत सोलंकी प्रारंभिक जीवन

प्रशांत सोलंकी का जन्म 22 फरवरी 2000 को मुंबई महाराष्ट्र में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। वह अभी वर्तमान में 24 साल के है। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी, जब वह 4 साल के थे तब से ही उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद था और उनके इसी जुनून ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया और आज वह एक सफल क्रिकेटर है, जो की हमे वह IPL खेलते हुए नजर आते हैं।

प्रशांत सोलंकी क्रिकेट करियर

Prashant Solanki

गेंदबाज प्रशांत सोलंकी 25 फरवरी 2021 को मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी कदम रखते हैं जिसमें इन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ शुरू में ही 5 विकेट ले लिए।

फिर वह 9 नवंबर 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से डेब्यूट करते हैं जिसमें इन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर बड़ोदरा के खिलाफ 1 विकेट लेते हैं।

उन्होंने इसी तरह बेहतरीन गेंदबाजी और प्रदर्शन से सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिए जिसके बाद उन्हें पहली बार 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा IPL टूर्नामेंट के लिए 20 लाख में खरीदा गया जो कि वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले थे।

प्रशांत सोलंकी IPL

प्रशांत सोलंकी पहली बार 2022 में आईपीएल में डेब्यू करते है जिसमें उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा 20 लाख बेस प्राइस में खरीदा जाता है। इसके बाद इन्हें 2024 में 1.2 करोड़ के बेस प्राइस में चेन्नई सुपर किंग के द्वारा फिर से खरीदे गए है जिसमे हमे वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 2024 में आईपीएल टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।

प्रशांत सोलंकी परिवार

Prashant Solanki with his Mother

प्रशांत सोलंकी के पिता का नाम हितेश सोलंकी है जो की एक मिडिल क्लास बिजनेसमैन है और उनकी माता ग्रहणी है। यदि उनकी माता जी के नाम की बात करें तो उनका नाम अभी सोशल मीडिया में नहीं आया है, जैसे ही उनकी माता जी का नाम पता चलता है हम आपको जल्द ही अपडेट दे देंगे। प्रशांत सोलंकी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अभी अविवाहित है और वह अभी तक सिंगल है।

नेटवर्थ

प्रशांत सोलंकी अपनी आय डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल से अर्जित करते हैं, जो कि हम उनके नेटवर्थ की बात करें तो वह 3 करोड़ के आसपास है।

प्रशांत सोलंकी का जन्म कब हुआ था?

प्रशांत सोलंकी का जन्म 22 फरवरी 2000 को हुआ था।

प्रशांत सोलंकी कहां के रहने वाले हैं?

प्रशांत सोलंकी जोधपुर, राजस्थान के रहने वाले है।

प्रशांत सोलंकी के पिता का नाम क्या है?

प्रशांत सोलंकी के पिता का नाम हितेश सोलंकी है।

प्रशांत सोलंकी के पिता क्या करते हैं?

प्रशांत सोलंकी के पिता एक छोटे-मोटे बिजनेसमैन है।

प्रशांत सोलंकी का नेटवर्थ कितना है?

प्रशांत सोलंकी का नेटवर्क 3 करोड़ के आसपास है।

प्रशांत सोलंकी कितने वर्ष के हैं?

प्रशांत सोलंकी 24 वर्ष के हैं।

इसे भी पढ़े इसे भी पढ़े👇-

Aravelly Avanish Rao birth, age, height, cricket career, IPL, family and biography.

कनिका आहूजा जन्म, होमटाउन, क्रिकेट करियर, बॉयफ्रेंड, परिवार और जीवन परिचय

Leave a Comment