Unmukt Chand:-भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाला कप्तान अब वर्ल्ड कप अमेरिका की तरफ से खेलेगा

Unmukt Chand:-भारतीय U-19 टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद 2024 में होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप अमेरिका की ओर से खेलेंगे। उन्मुक्त चंद साल 2012 में हुए U-19 वर्ल्ड कप में अपनी शानदार प्रदर्शन की थी जिसमें उन्होंने फाइनल मुकाबले में शतक जड़ा था। उसने 111 रन की शानदार पारी खेल कर भारतीय U-19 टीम को वर्ल्ड कप जिताया था, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी खेली थी बाद में उसने आईपीएल में भी खेला था जो की राजस्थान मुंबई और दिल्ली की टीमों में शामिल हुए थे। आगे उसने कई टीमों में खेला लेकिन सीनियर टीम में उसने जगह नहीं बना पाया फिर साल 2021 में उसने 28 वर्ष की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिया।

उन्मुक्त चंद T20 वर्ल्ड कप 2024 में होने वाले खेल में वह अमेरिका की ओर से खेलने वाले हैं जो कि हमें भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। यह T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाला है उन्मुक्त चंद का कहना है कि, जब से वह भारतीय क्रिकेट टीम को छोड़ा है तब से उनका भारत के खिलाफ खेलने की इच्छा है। वह 2021 में अमेरिका चला गया और वहां पर उसने माइनर लीग क्रिकेट T20 में कप्तानी की और जीताया। लगातार 3 सीजन में उन्होंने 43 के औसत से 1500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Unmukt Chand biography। उन्मुक्त चंद जीवन परिचय

Unmukt Chand biography

उन्मुक्त चंद का जन्म 26 मार्च 1993 को दिल्ली में हुआ था और वह अभी वर्तमान में 30 साल के हैं। वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाला है और उसके पिता का नाम भरत चंद ठाकुर और माता का नाम राजेश्वरी चंद है। उन्मुक्त चंद U-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं, उन्होंने U-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में शतक मारकर 111 रन की शानदार पारी खेल कर भारतीय टीम को U-19 वर्ल्ड कप जिताया था।

Leave a Comment