Ducati Scrambler 400 का भारत में होगा इतना प्राइस देखें इस नई एडवेंचर बाइक की खूब सारी खूबियां और स्पेसिफिकेशन

ट्रायम्फ ने स्पीड 400 के बाद अब एक और सस्ती बाइक स्क्रैम्बलर 400 की प्राइस का खुलासा कर दिया है। मार्केट में इस ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक की बिक्री काफी अच्छी देखने को मिल रही है। अब ट्रायम्फ का कहना है। कि भारत में भी मोटरसाइकिल्स लवर के लिए एक और बेहतरीन एडवेंचर बाइक लॉन्च की जाएगी। Ducati Scrambler 400 को एडवेंचर सेगमेंट में रखा गया है! इसके फ्रेम और इंजन के साथ इसमें काफी खूबियां देखने को मिलेगी।

वहीं अगर इसके हम एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस की बात करें! तो वह लगभग ₹2 लाख से स्टार्ट हो जाएगी। इसमें आपको 19 इंच का बिल और स्पीड 400 से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सुविधा मिलेगी। इस बाइक का इंतजार मोटरसाइकिल्स लवर को बेसब्री से था।

Ducati Scrambler 400 डाले एक नजर इसके पावरफुल इंजन और स्पेसिफिकेशन पर

Scrambler 400 में आपको अन्य मॉडलों की तुलना में डुकाटी ने अर्बन मोटर्स ट्रिम के लिए मामूली कॉस्मेटिक कई सारे बदलाव किए हैं। यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। तथा इसकी ट्रैक पर काफी शानदार ग्राफिक भी तैयार किया गया है। इसके साथ स्टार सेल व्हाइट और डुकाटी जीप 19 रेट की ड्यूल पेंट स्कीम मिलती है। इस बाइक में आपको हाई माउंटेड फ्रंट मडगार्ड, फ्लैट सीट, लो हैंडलबार और साइड नंबर प्लेट है।

Ducati Scrambler 400 में होगा फीचर्स का मजा

इस बाइक में आपको एलइडी लाइटिंग के अलावा डुकाटी Scrambler मोटर्स में एक एसिडिटी यूनिट भी देखने को मिलता है। जिसमें राइट से जुड़ी बहुत सारी डिटेल्स आपको बताता है। इसके अलावा इसमें एक छोटा अंदर सेट स्टोरेज कंपार्टमेंट तथा यूएसबी चार्जिंग जैसे सुविधा दिए रहते हैं। और डुएल चैनल एब्स कि सुविधा भी मिलती है। फीचर्स के मामले बाकी बाइक से इस बाइक फीचर्स काफी शानदार माना जा रहा है!

Ducati Scrambler 400 का ऐसा होगा इंजन पावर

Ducati Scrambler 400 बाइक में एक ट्रेलिस फ्रेम में पर आधारित है। और इसका वजन लगभग 180 किलोग्राम रहता है! इस बाइक में आपको 803 सीसी का एल ट्विन इंजन मिलता है। जो कि बाइक को अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए उत्साहित करता है! यह इंजन 8,250 आरपीएम पर 72 बीएचपी का पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2एनएम टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को स्लीपर क्लास के जरिए सिक्स स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Ducati Scrambler 400 ब्रेकिंग

इस बाइक में आपको 17 इंच के स्कोप मिलते हैं। जिसमें इसके आगे 41यूएसपी फ्रंट फॉर सस्पेंशन और पीछे एक मोनोशक यूनिट दिया रहता है। इसकी ब्रेकिंग हार्डवेयर में सिंगल 330mm फ्रंट डिस्क और एबीएस से लैस होता है।

Ducati Scrambler 400 कीमत

भारत में डुकाटी बाइक्स प्राइस लिस्ट 2024

मॉडलएक्स-शोरूम कीमतमाइलेज / रेंज
डुकाटी पैनिगल वी4₹.27.73 – 69.99 Lakh13.1 केएमपीएल
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4₹.24.62 – 28 Lakh13.2 केएमपीएल
डुकाटी मॉन्स्टर₹.12.95 – 15.95 Lakh18.9 केएमपीएल
डुकाटी स्क्रैम्बलर 800₹.10.39 – 12 Lakh19 केएमपीएल
डुकाटी डायवेल वी4₹.25.91 Lakh18.2 केएमपीएल

इसे भी पढ़े

Akash Deep Biography: आकाश दीप जन्म, होमटाउन, परिवार, गर्लफ्रेंड, क्रिकेट करियर और जीवन परिचय

Amy Jackson Biography। एमी जैक्सन पति, बॉयफ्रेंड, जन्म स्थान, फैमिली, नेटवर्थ और जीवन परिचय

Phoebe Litchfield family, boyfriend, height, WPL, net worth and biography

Leave a Comment