Kawasaki Vulcan इस बाइक का हो रहा था लंबे समय से इंतजार आइए देखें इसके खूबियां और स्पेसिफिकेशन तथा कीमत

जापान की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजारों में अपनी vulcan 2023 मॉडल को लांच कर दिया है। नेकेड भारत सेगमेंट की इस बाइक को काफी आकर्षक लुक द्वारा पेश किया जा रहा है! भारत के घरेलू मार्केट में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड और बेनेली जैसे बाइक के साथ होने वाला है। इस बाइक में आपको काफी ज्यादा खूबियां तथा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलेंगे!

तथा कंपनी द्वारा बताया जा रहा है! कि इस बाइक का परफॉर्मेंस भारतीय सड़कों पर काफी अच्छा होने वाला है। आइए जाने इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन तथा कीमत की फुल डीटेल्स कहीं! आप भी लेने का मन बना रहा है। इस बाइक को तो हमारे द्वारा बताए गए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Kawasaki Vulcan का ऐसा होगा नया लुक

इस बाइक के डिजाइन की बात करें! तो वह काफी अलग रखा गया है! यह बाइक अपने मौजूदा मॉडल के समान ही है! इसमें आपको सिंगल प्लाट एलईडी हैंडल मिरर तथा 14 लीटर की स्लोपिंग फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इन सबके अलावा इसमें राइडर-ओनली सीट,अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंडेड रियर फेंडर, स्लीक एलईडी टेललैंप, फ्रंट और बैक अलॉय-व्हील मौजूद है। इस बाइक का वजन लगभग 235 किलोग्राम है! इसकी सीट की ऊंचाई 705एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 130 एमएम है।

Kawasaki Vulcan में मिलेगा 649cc का इंजन

दोस्तों नई कावासाकी वोल्कान बाइक में 649cc का इंजन 4-स्ट्रोक डीओएचसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7500 आरपीएम पर 59.9एचपी की मैक्सिमम पावर और 6600 आरपीएम पर 62.4 एमएम का हाई एडजस्ट टार्क जनरेट करता है। इसमें आपको सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा देखने को मिलेगी तथा इसकी स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार है! और इसका माइलेज करीबन 16 किमी तक का है।

Kawasaki Vulcan में मिलेगा एडवांस्ड फीचर्स

सड़कों पर भी इसकी हैंडलिंग काफी आरामदायक होती है! क्योंकि इसमें डुएल चैनल एंट्री लाख ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है! यह सिस्टम इसके दोनों पहियों में लगा हुआ है! तथा डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है! और स्पेशल को आरामदायक बनाने के लिए इसके आगे की तरफ 41mm टेलीस्कोप फोर्स और पीछे की तरफ एक फ्री लोड एग्जास्टिबल जैसी सुविधा दी गई है। इसमें आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि उन फीचर्स का परफॉर्मेंस भारतीय सड़कों पर काफी अच्छा रहता है।

Kawasaki Vulcan कीमत का होगा खेल

इस कावासाकी वोल्कान का एक्स शोरूम कीमत 7.1 लाख से शुरू होती है! तथा वही आप इसके घरेलू बाजार में इस बाइक की टक्कर रॉयल एनफील्ड मिटियोर और 650 और बेनेली जैसी बाइक से होने वाली है। इसके वेरिएंट के हिसाब से इसके दाम में आपको उतार चढ़ाव देखने को भी मिलेंगे।

इसे भी पढ़े

Jeep Compass जीप इंडिया ने चौथी बार बढ़ाया कंपास एसयूवी का दाम जाने हर वेरिएंट की नई कीमत और फीचर्स तथा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस

Honda Eyeing Aerox : एक्टिवा की वाट लगाने आ गया यामाहा का Aerox स्टाइलिस्ट और पावर का जबरदस्त मिक्स

Harley Davidson X440 में होगा इतना शानदार खूबियां जो इस बाइक को बनती है लाजवाब आप भी जाने इसके धाकड़ माइलेज और कीमत के बारे में

Leave a Comment