Jemimah Rodrigues biography, age, religion, husband and more: जेमीमा रोड्रिग्स का जीवन परिचय

Jemimah Rodrigues biography in hindi:-जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय महिला क्रिकेटर है, वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की और से बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभाती हैं। वह चर्चा में तब आई, जब उन्होंने 2017 के एकदिवसीय(ODI) अंडर 19 टूर्नामेंट में सौराष्ट्र के खिलाफ दोहरा शतक लगाया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैच से की थी।

Jemimah Rodrigues Profile

पूरा नामजेमिमा जेसिका रोड्रिग्स
उपनामजेमी
पेशाक्रिकेटर
जन्म तिथि5 सितंबर 2000
उम्र22 साल (2023 तक)
होमटाउनभांडुप, मुंबई(महाराष्ट्र)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मईसाई
पिता इवान रोड्रिग्स
मातालेविटा रोड्रिग्स
भाईइनोच रॉड्रिग्स, एली रोड्रिग्स
बहनNot known
बॉयफ्रेंड Not known
पति अविवाहित
स्कूलसंत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, मुंबई
कॉलेजरिजवी कॉलेज ऑफ आर्टस, साइंस एंड कॉमर्स
एजुकेशन ग्रेजुएट
हॉबीक्रिकेट, हॉकी और गिटार बजाना
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा
Jemimah Rodrigues with her family
____________जेमिमा रोड्रिग्स अपने परिवार के साथ

क्रिकेट प्रोफाइल

रोलऑलराउंडर
बैटिंग स्टाइलदाएं हाथ की बल्लेबाज
बोलिंग स्टाइलदाएं हाथ की ऑफ स्पिन बॉलर
जर्सी नंबर5 (भारत)
कोच, मार्गदर्शकइवान रोड्रिग्स (पिताजी)
घरेलू टीम मुंबई वूमेंस क्रिकेट टीम
लीग टीमदिल्ली कैपिटल(WPL)
इंटरनेशनल डेब्यूवनडे – 12 मार्च 2018 आस्ट्रेलिया के खिलाफ,
टी20 – 13 फरवरी 2018 साउथ अफ्रीका के खिलाफ,
टेस्ट – 14 दिसंबर 2023 इंग्लैंड के खिलाफ

आरंभिक जीवन

  • जेमिमा रोड्रिग्स का जन्म 5 सितंबर 2000 को भांडुप, मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था।
  • बाद में उनकी फैमिली बढ़िया क्रिकेट सुविधाओं के लिए बांद्रा वेस्ट शिफ्ट हो गई।
  • जेमिमा ने 4 साल से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, क्योंकि उनके पिताजी स्कूल में क्रिकेट कोच थे तो उन्होंने जेमिमा को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित और मार्गदर्शन किया।
  • जेमिमा अपने भाइयों इनोच और एली के साथ क्रिकेट की प्रेक्टिस किया करती थी और स्कूल में गर्ल्स क्रिकेट टीम के साथ खेला करती थी उन सभी को उनके पिताजी गाइड किया करते थे।
  • जेमिमा क्रिकेट के साथ फील्ड हॉकी भी खेला करती थी। वह महाराष्ट्र से अंडर-17 और अंडर-19 हॉकी टीम का हिस्सा भी रह चुकी है।
Jemimah Rodrigues childhood pic
जेमिमा रोड्रिग्स के बचपन का फोटो

घरेलू क्रिकेट करियर

  • जेमिमा बचपन से ही एक प्रभावशाली खिलाड़ी रही है। मात्र 13 साल मैं ही जेमिमा का महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में चयन हो गया था और उन्होंने उस टूर्नामेंट में दो शतक भी लगाए थे।
  • जेमिमा का अंडर-19 टूर्नामेंट में बेहद उमदा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 2016-17 सीजन के मात्र 10 पारियों में 665 रन बनाए थे। और उसके अगले ही सीजन इसी सीरीज में 1013 रन बनाया, जिसके कारण भारतीय टीम में उनका चयन हो गया।
  • जेमिमा रोड्रिग्स स्मृति मंधाना के बाद दूसरी महिला क्रिकेटर है जिन्होंने वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 2017 में सौराष्ट्र के खिलाफ अंडर-19 वनडे मैच में मात्र 163 बॉल पर 202 रन की नाबाद पारी खेली थी।

इंटरनेशनल डेब्यू और करियर

  • जेमिमा रोड्रिग्स को भारतीय महिला टीम में पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2018 में वनडे और T20 में टीम में चुना गया था। हालांकि वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन T20 मैच में 13 फरवरी 2018 को उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू हुआ।
  • T20 डेब्यू के बाद उसके अगले ही महीने 12 मार्च 2018 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में वनडे(ODI) मैच में भी डेब्यू कर लिया।
  • हालांकि टेस्ट मैच खेलने के लिए उनको लंबे समय का इंतजार करना पड़ा और 14 दिसंबर 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू किया।
  • आईसीसी(ICC) महिला विश्व कप 2018 के लिए जेमिमा को भारतीय टीम में चुना गया और उस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था आईसीसी की तरफ से जेमिमा को उस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ICC की तरफ से उनको standout खिलाड़ी का खिताब प्रदान किया गया था।

जेमिमा की पसंदीदा चीजें

जेमिमा को क्रिकेट के अलावा गिटार बजाना और हॉकी खेलना बेहद पसंद है। क्योंकि जेमिमा महाराष्ट्र हॉकी टीम का हिस्सा रह चुकी है और हॉकी में भी उनका जबरजस्त प्रदर्शन रहता था। जेमिमा को अगर भारतीय महिला हॉकी टीम से खेलने का मौका मिला तो वह खेलने का ईच्छा जाहिर करती है। यह सब के अलावा जेमिमा को खाली टाइम में घूमने का भी बहुत शौक है।

Jemimah Rodrigues travel pics
____Jemimah Rodrigues image gallery

जेमिमा को मिले अवार्ड

  • 2022 को बर्मिंघम, इंग्लैंड में हुए कॉमनवेल्थ गेम के वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
  • जेमिमा को बेस्ट डॉमेस्टिक जूनियर महिला क्रिकेटर के लिए 2018 में जगमोहन डालमिया अवार्ड दिया गया था।

घरेलू लीग

  • जेमिमा वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलती है। दिल्ली कैपिटलस ने जेमिमा को 2013 WPL ऑक्शन में 2.2 करोड रुपए में खरीदा था।
  • जेमिमा रोड्रिग्स वूमेंस बिग बैश लीग (WBBL) में भी खेलती हैं। फिलहाल वह बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार(Melbourne Stars) की तरफ से खेल रही है। 2021-22 सीजन में वह मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की और से खेली थी।
  • जेमिमा इंग्लैंड के घरेलू लीग और WPL के अलावा कुछ अन्य भारतीय लीग भी भाग ले चुकी है।
टीमलीग साल
ट्रेलब्लेजर्स वूमेंस T20 चैलेंज, भारत 2018
यॉर्कशायर डायमंड्स वूमेंस क्रिकेट सुपर लीग, इंग्लैंड2019
सुपरनोवास वूमेंस T20 चैलेंज, भारत 2019-20
नॉर्दन सुपरचार्जर्स 100 बॉल क्रिकेट, इंग्लैंड2021 से अभितक
मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेंस बिग बैश लीग, ऑस्ट्रेलिया2021-22
मेलबर्न स्टार्स वूमेंस बिग बैश लीग, ऑस्ट्रेलिया 2022-23

Related articles

2 thoughts on “Jemimah Rodrigues biography, age, religion, husband and more: जेमीमा रोड्रिग्स का जीवन परिचय”

Leave a Comment